Aapka Rajasthan

Dausa में लोगों ने किया पुलिस जीप पर पथराव, पुलिसकर्मियों से हाथापाई

 
Dausa में लोगों ने किया पुलिस जीप पर पथराव, पुलिसकर्मियों से हाथापाई

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से अभद्रता व पथराव करने का मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मी मारपीट के एक प्रकरण में आरोपी के घर जमानत भरवाने गई थी, इस दौरान यह प्रकरण सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल अजीतसिह ने 13 सितंबर का घटनाक्रम पर रिपोर्ट में बताया है कि थाने में दर्ज एक प्रकरण की जांच उन्हें सौंपी गई थी। जांच में आरोपी नरेश मीना निवासी राजगढ थाना मण्डावर के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में अपराध प्रमाणित पाया गया। मामला जमानत योग्य होने के कारण वह आरोपी व उसके परिजनों को आरोपी की जमानत भरवाने के लिए जरिये नोटिस पूर्व में लिखित व मौखिक रुप से सूचित करवाया गया, लेकिन उन्होंने जमानत नामा पेश नहीं किया और ना ही जमानत भरवाई गई।

ऐसे में जांच अधिकारी अजीतसिह मय जाप्ता हैड कांस्टेबल रामावतार, कांस्टेबल राजकुमार व महिला कांस्टेबल माया के साथ आरोपी नरेश मीना की जमानत भरने के लिए राजगढ गांव पहुंचे। जहां आरोपी नरेश पुलिस के गाली-गलौच करने लगा और धमकी दी कि तुम्हारी मेरे घर आने की हिम्मत कैसे हुई, मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया तो आरोपी व उसकी परिजनों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व पथराव किया। इसकी सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपी नरेश को पकड़कर जीप में बिठाया तो उसके परिजनों ने पुलिस की जीप पर दोबारा पथराव किया। पुलिस ने आरोपी नरेश, हरिकिशन व उगन्ती मीना के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी वाहन में तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच थाने के एएसआइ कैलाशचंद को सौंपी गई है।