Dausa बांदीकुई में सरपंचों ने धरने पर पहुंचकर ग्राम विकास अधिकारियों को दिया समर्थन

दौसा न्यूज़ डेस्क, ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति परिसर में दिए जा रहे धरने को सोमवार दोपहर तीन बजे सरपंचों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक मंत्री अनिल कुमार शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह गुर्जर ने बताया कि इस दौरान धरने पर पहुंचे सरपंच संघ के अध्यक्ष केशंता सियाराम रलावता एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि सरकार 2 साल से सिर्फ आश्वासन दे रही है। उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही।
सरपंचों के हित एवं अधिकारों का हनन किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों की बकाया अनुदान राशि 4500 करोड़ रुपए जारी नहीं किए जा रहे। जिससे ग्राम पंचायतों का विकास नहीं हो रहा। सरपंचों का मानदेय भी नहीं बढ़ाया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरपंचों की मांगों को नहीं माना गया तो ग्राम पंचायतों पर लगातार तालाबंदी रहेगी। महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगदीश दुर्गेश, नवीन अग्रवाल, रूपंती मीणा, हेमंत शर्मा, दिनेश गुर्जर, दीपक गुर्जर, भगवान सहाय सैनी, जगदीश सैनी, हजारी लाल मीणा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच भी पहुंचे।