Dausa मांगें नहीं मानी गई तो पंचायत समिति सदस्यों ने आमसभा का किया बहिष्कार
May 9, 2023, 20:30 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा पंचायत समिति सभागार में आयोजित आम सभा के बहिष्कार के कारण एक भी सदस्य के अपनी मांगों को लेकर उपलब्ध नहीं होने के कारण विकास कार्यों के प्रस्ताव न तो लिये जा सके और न ही स्वीकृत किये जा सके. जिसके चलते बैठक स्थगित करनी पड़ी। सोमवार को दौसा पंचायत समिति सभागार में आम सभा होनी थी, लेकिन पंचायत समिति सदस्य संघ के आह्वान पर सदस्यों ने इसका बहिष्कार कर दिया. इस दौरान एक भी सदस्य नहीं पहुंचा।
बैठक में जिला परिषद सदस्य भोमाराम बैरवा, कल्याण सहाय गोठवाल व बिजली निगम के जेईएन श्रीमन मीणा, जल शेड के एक्सईएन विनोद धारीवाल व एईएन अंकित कुंदरा सदस्यों का इंतजार करते रहे. अंत में अध्यक्ष ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की। पंचायत समिति सदस्य संघ के मीडिया प्रभारी जीतराम गुर्जर ने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।