Dausa जिले के बेघर व बेसहारा लोगों को मिलेगी राहत, बनेगा पुनर्वास गृह

भवन का निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। पुनर्वास गृह भवन का शिलान्यास कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा एक मई को सुबह नौ बजे करेंगे। बेघर एवं निराश्रित लोगों के लिए 476.10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुनर्वास गृह का होगा निर्माण 3000 हजार वर्ग मीटर भूमि पर तीन मंजिला। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। सभी सुविधाओं से युक्त पुनर्वास गृह की क्षमता 75 बिस्तरों की होगी। पुनर्वास गृह को भव्य व तीन मंजिला बनाया जाएगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर मेडिटेशन हॉल, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ रूम, विजिटर रूम, किचन, स्टोर, डायनिंग हाल, शौचालय व 12 बेड के दो कमरे व सभी सुविधाएं निर्मित की जाएंगी. प्रथम तल पर 42 बिस्तर क्षमता के 7 कमरे, मनोरंजन कक्ष, चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ कक्ष एवं अन्य सुविधाएं निर्मित की जायेंगी तथा द्वितीय तल पर 24 बिस्तर क्षमता के 4 कमरे, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ कक्ष एवं अन्य सुविधाएं निर्मित की जायेंगी.