Dausa में चली तेज़ रफ्तार से आंधी, बिजली के खंभे टूटे तो कहीं गिरे पेड़

मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात आए तूफान की रफ्तार 37 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इससे जिले भर में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये, वहीं कई इलाकों में बिजली के खंभे टूट जाने से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. जिले के सिकराय, सिकंदरा, भंडारेज क्षेत्र में खंभे टूट गए, जबकि कलवां गांव में हाईटेंशन लाइन के कई खंभे टूट गए. इससे लोगों को अंधेरे के बीच गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
वहीं, तापमान की बात करें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान मोखा की वजह से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट की संभावना है। इससे लोगों को हीट स्ट्रोक से राहत मिल सकती है।