Dausa कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों का समूह तैयार
Jul 5, 2024, 10:30 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, शिव कांवड़ मंडल भड़ाना के तत्वावधान में गंगोत्री गोमुख (उत्तराखंड) से भंडाना की 27वीं कांवड़ यात्रा के लिए कांवडियों का जत्था भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर रवाना हुआ। स्वामी सैनी, कैलाश सैनी, मनोहर शर्मा, सियाराम शर्मा नाभावाला सहित 14 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ।
सुरेश शर्मा, रमेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, गोपी सैनी, कैलाश भ्याल सहित गांव के लोगों ने स्वागत कर रवाना किया। सुरेश शर्मा ने बताया कि कांवडिए 5 जुलाई को गंगोत्री से कावड़ लेकर रवाना होंगे और 2 अगस्त को भंडाना पहुंचेंगे।