Dausa लालसोट ग्रामीण में साइकिल पाकर खुश हुईं लड़कियां
दौसा न्यूज़ डेस्क, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमा में बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 50 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण बुधवार को किया गया। बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण श्रीमा सरपंच दिलखुश मीणा एवं प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मेहरा के नेतृत्व में किया गया। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार द्वारा लाभान्वित बालिकाओं को बधाई दी गई एवं पढ़ाई में आगे बढ़ते हुए नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन को लेकर आव्हान किया। सरपंच दिलखुश मीणा ने बताया कि बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे कि बालिकाएं अधिक से अधिक संख्या में शिक्षित एवं स्वावलंबी बने। उन्होंने बताया कि साइकिल द्वारा बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।