Dausa बांदीकुई में गणेश मंदिर मेला गुरुवार से होगा शुरू
दौसा न्यूज़ डेस्क,बांदीकुई शहर के गणेश मंदिर में तीन दिवसीय गणेश मेला महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा के साथ होगी। इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर में तैयारियां पूरी हो गई हैं।
इस बार गणेश मेला महोत्सव का आयोजन प्रशासन की देखरेख में होगा। मंदिर को प्रशासन द्वारा कब्जे में लेने के बाद प्रशासन द्वारा गठित कमेटी इस आयोजन को करेगी। आयोजन को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई। नगरपालिका एसआई आशुतोष व्यास के नेतृत्व में यहां सफाई अभियान चलाया गया।
आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में गुरुवार को सुबह 8 बजे राधाबल्लभ मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी। जो बालाजी मंदिर होते हुए गणेश मंदिर पहुंचेगी। इसके अगले दिन 6 सितंबर को सुबह 8 बजे गणेशजी का महाअभिषेक और दोपहर 12 बजे पद दंगल आयोजित होगा। रात को शहर के अलग -अलग मंदिरों से श्रद्धालु कनक दंडवत करते हुए मंदिर पहुंचेगे। 7 सितंबर को यहां मेले का आयोजन होगा। साथ ही 56 भोग की झांकी भी सजाई जाएगी।