Aapka Rajasthan

Dausa लालसोट के झामपारा में शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में लगी आग

 
Dausa लालसोट के झामपारा में शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में लगी आग 

दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट के झांपदा थाना अंतर्गत प्रेमपुरा गांव में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में बंधे चार पशुओं की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई और झोंपड़ी में रखें अनाज व पशुओं का चारा भी जलकर खाक हो गया है। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया है।

झांपदा थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि प्रेमपुरा गांव में मूलचंद पुत्र बद्रीलाल मीणा के झोपड़े में बिजली के लाइन की शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। ऐसे में उसका झोपड़ा आग की चपेट में आ गया, झोपड़ी में बंधे चार पशु भी जिंदा जल गए। जिससे उनकी मौत हो गई और झोपड़ी में रखा पशुओं का चारा ,अनाज सहित कई सामान जलकर राख हो गए।

सूचना पर लालसोट से दमकल भी मौके पर पहुंची थी लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर पानी डालकर का काबू पा लिया था। इस संबंध में मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत के सरपंच ने पीड़ित को सरकारी सहायता दिलाने का भी भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि झोपड़ी में बंधी एक भैंस ,उसकी बछड़ी व दो बकरियां जिंदा जल गई जिससे उनके मौके पर ही मौत हो गई वहीं पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे हैं।