Dausa बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत

वहीं, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जब मरीज को लाया गया तो उसका बीपी लो था. इसके बाद मैंने उसका शुगर चेक भी करवाया, शुगर 300 निकला। घर वालों ने बताया कि सुबह से कुछ नहीं खाया है। ऐसे में उसकी शुगर 40-50 होनी चाहिए थी, लेकिन वह 300 शुगर थी. उन्हें भर्ती कराया। भर्ती करने के बाद पूरा इलाज दिया। ऑक्सीजन सघनता मशीनों में से एक दोषपूर्ण थी, इसलिए उन्हें तुरंत दूसरे के साथ बदल दिया गया। इनमें से 30-40 मशीनें स्टॉक में पड़ी हैं। इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो उसे रेफर कर दिया गया। हर्षय मीणा को लालसोट निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। शाम 7 बजे ही हर्षय मीणा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बाद 15 लोगों का जुलूस आया। फिर मनीषा की शादी पंडित ने रीति-रिवाज से कराई और रात 3 बजे मनीषा को विदाई दी गई। इससे गांव में भी सन्नाटा पसर गया।