Dausa असेंबली में गूंजा फर्जी सिलिकोसिस कार्ड का मामला
दौसा न्यूज़ डेस्क, सिलिकोसिस बीमारी के कार्ड बनाने में फर्जीवाड़े के मामले में कार्रवाई करने को लेकर विधायक भागचंद टांकड़ा ने गुरुवार शाम को विधानसभा में मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी स्टोन मंडी दौसा जिले के सिकंदरा में है। यहां पर रोजाना 10 से 15 हजार मजदूर काम करते हैं। इन मजदूरों में अधिकांश के सिलिकोसिस बीमारी है। इस बीमारी का जब तक कार्ड नहीं बनता, मरीज को सुविधा नहीं मिलती। मगर दौसा जिले में इस कार्ड को बनाने में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसको जरूरत नहीं है, उसको सिलिकोसिस का कार्ड जारी कर दिया गया। बीते दिनों ऐसा मामला सामने भी आया था। जबकि जिसको जरूरत है, उसका कार्ड नहीं बनाया जा रहा। ऐसे में फर्जी तरीके से कार्ड बनाने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस एक गंभीर बीमारी है। इसके मरीज को हर महीने 8 से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कोरोना के समय जहां भी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए थे। वे अब रखरखाव के अभाव में खराब हो रहे हैं। इन ऑक्सीजन सिलेंडर को सिलिकोसिस मरीजों को दिए जाएं। जिससे उन्हें राहत मिल सके। इसके अलावा सिलिकोसिस मरीज की पेंशन को भी बढ़ाया जाए।