Aapka Rajasthan

मेहंदीपुर बालाजी में फर्जी एडीएम गिरफ्तार, वायरल फुटेज में देखे ID मांगते ही खुल गई पोल-पट्टी

दौसा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शनों के लिए खुद को एडीएम बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल मांग रहे फर्जी एडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर युवक से पहचान पत्र मांगा तो वो दिखाने में आनाकानी करने लगा। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ।

 
मेहंदीपुर बालाजी में फर्जी एडीएम गिरफ्तार, वायरल फुटेज में देखे ID मांगते ही खुल गई पोल-पट्टी 

पुलिस ने एक फर्जी एडीएम को गिरफ्तार किया है जो मंदिर में दर्शन के लिए खुद को एडीएम बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग कर रहा था। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने युवक से पहचान पत्र मांगा तो उसने मना कर दिया। बाद में वह आईडी घर पर भूल आने की बात कहकर उलझने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। घटना आज शाम 4 बजे दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से करीब 300 मीटर पहले लगे बैरिकेड पर हुई। पुलिस ने मामले में पवन कुमार उर्फ ​​वरुण पांडे निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार किया है।


भीड़ से बचने के लिए बोला झूठ

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया- सोमवार शाम करीब 4 बजे एक युवक बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा। उसने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर खुद को दिल्ली में एडीएम सिटी के पद पर तैनात बताया और मंदिर में दर्शन व प्रोटोकॉल के लिए वीआईपी पास मांगा। उसने पुलिस एस्कॉर्ट भी मांगी। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने आईकार्ड मांगा तो उसने दिखाने से मना कर दिया और बहस करने लगा। काफी देर तक पुलिसकर्मियों से बहस करने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी जानकारी सामने आ गई। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने भीड़ से बचने के लिए झूठ बोला था और दर्शन करने के लिए वीआईपी पास बनवाया था। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन कुमार उर्फ ​​वरुण पांडे निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को 170 बीएनएस में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऊपर तस्वीरों में दिख रहा यह शख्स खुद को राजस्थान की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा (आरएएस) का अधिकारी बताता है। नाम है नितेश सैन। सवा साल से आरएएस अधिकारी बनकर घूम रहा है। खुद को एसडीएम बताता है। भीलवाड़ा, जयपुर समेत कई जिलों में पोस्टिंग का दावा करता है। जिसमें कई असली आरएएस-आरपीएस अधिकारी शामिल थे। दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि यह शख्स प्रशासनिक सेवा में नहीं है।