Dausa विशनपुरा चारणवास स्थित बाबा रामदेव मंदिर में लगा मेला, जागरण में झूमे श्रद्धालु
May 2, 2023, 13:15 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा इटावा भोपजी गांव विशनपुरा चरणवास में अमरपुरा रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रामदेव नवयुवक मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला एवं जागरण कार्यक्रम का समापन हो गया. निवाणा, अमरपुरा, बरवाड़ा, फतेहगढ़, नंगल भरदा, विशनपुरा चरणवास, इटावा भोपजी से श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर मेले में भाग लिया। वहीं, देर रात जागरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
जागरण पहुंचे राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में समरसता के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सरपंच गजानंद यादव, अजीत चरण सिंह सेरावत, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सरावता, रामसिंह कमलौदिया, बंशीधर जाट, उमराव सिंह पलावत, रामकिशोर सोलेट, रामजीलाल गुर्जर, मंदिर के पुजारी चरणदास कटारिया, दीपक, माखन लाल, वार्ड पंच मूलचंद दायमा सहित कई लोग जगदीश बिजारणिया सहित अन्य उपस्थित थे।