Dausa भीषण गर्मी के चलते युवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों काे पिला रहे हैं ठंडा पानी
May 24, 2023, 14:30 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा राधेकृष्ण नवयुवक मंडल की और से बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों काे शीतल जल पिलाया जा रहा है। पुण्य के इस काम में वेद प्रकाश साेनी के साथ उनकी टीम के 10 से 15 लाेग हर राेज 5-7 घंटे तक पानी की सेवा करते हैं। नवयुवक मंडल की और से यह सेवा 30 जून तक जारी रहेगी। ट्रेनाें में सबसे ज्यादा पेयजल की जरुरत जनरल काेच में हाेती हैं, जिनमें यात्री ज्यादा हाेने के साथ-साथ आस-पास पानी की बाेतल खरीदने के लिए स्टाॅल नहीं हाेती है। ऐसे में हमारा पूरा फाेकस रहता है कि जनरल काेच तक पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों तक पानी पहुंचाया जा सके। भीड़ के कारण खासकर सीनियर सीटिजन जनरल काेच से उतर नहीं पाते हैं, ऐसे में हमारी काेशिश रहती है कि उन्हें काेच के अंदर ही पानी पिलाया जाए।