Aapka Rajasthan

खौफनाक हादसा! राजस्थान के इस जिले में थ्रेसर फसने से महिला की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर निकले प्राण

 
खौफनाक हादसा! राजस्थान के इस जिले में थ्रेसर फसने से महिला की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर निकले प्राण 

राजस्थान के दौसा जिले में एक ही दिन में थ्रेसर में फंसने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार सैंथल क्षेत्र के काबलेश्वर गांव में खेत से अनाज निकालते समय अचानक हाथ थ्रेसर में फंसने से एक महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आशा गुर्जर (35) पत्नी हीरालाल गुर्जर निवासी काबलेश्वर को घायल अवस्था में दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थ्रेसर में हाथ फंसने से किसान गंभीर रूप से घायल
एक अन्य हादसे में मंडावरी क्षेत्र के सूरतपुरा गांव में गेहूं की फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन में हाथ फंसने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। चंद्रराज मीना ने बताया कि उसका भाई बाबूलाल मीना (52) पुत्र रतनलाल निवासी सूरतपुरा परिवार के सदस्यों के साथ खेत से गेहूं निकालने का काम कर रहा था।

गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया
इसी दौरान उसका हाथ थ्रेसर में फंस गया और काफी खून बहने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे तुरंत उपजिला चिकित्सालय मंडावरी लेकर आए। जहां चिकित्सक बनवारीलाल जाट ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।