Aapka Rajasthan

Dausa प्रदेश में बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर-घर जाकर मिलेगी वोटिंग की सुविधा

 
लोकसभा आम चुनाव में पहली बार घरेलू वोटिंग, 5 अप्रैल से पहला चरण शुरू 

दौसा न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर दौसा लोकसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के 2 हजार 454 मतदाता एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान की सुविधा का लाभ उठायेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित्रा पारेख ने बताया कि दौसा विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 7 व 8 अप्रेल को घर-घर मतदान करवाया जाएगा। वहीं, घर पर मतदान के दूसरे चरण के तहत 15 अप्रैल को अनुपस्थित मतदान की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में लगे सरकारी लोक सेवक एवं दौसा जिले में पदस्थापित दौसा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता 7 से 9 अप्रेल, 12 से 15 अप्रेल एवं 18 अप्रेल तक पीजी कॉलेज स्थित सुविधा केन्द्रों पर आ सकते हैं। आप सुबह 9 बजे से शाम तक वोट कर सकेंगे.

दौसा जिले में चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत अन्य जिलों के प्रथम चरण के मतदान कार्मिक 7 से 9 अप्रेल, 12 से 15 अप्रेल तथा 18 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक द्वितीय चरण के मतदान कार्मिक पीजी कॉलेज दौसा सुविधा केन्द्रों पर आ सकते हैं। पंजीकृत मतदाता 14, 15 और 18 अप्रैल को मतदान कर सकेंगे।