Aapka Rajasthan

दौसा में दिव्यांग व्यापारी से 5 लाख की लूट, वायरल फुटेज में देखे कैसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

दौसा में आपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच मंगलवार को कुछ बदमाशों ने पहले थार जीप से दिव्यांग व्यापारी को टक्कर मारी और उसके बाद 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महज साढे तीन घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
 

 
दौसा में दिव्यांग व्यापारी से 5 लाख की लूट, वायरल फुटेज में देखे कैसे दिया लूट की वारदात को अंजाम 

दौसा न्यूज़ डेस्क - दौसा में बदमाशों ने एक व्यापारी से 5 लाख रुपए लूट लिए हैं। बदमाशों ने पहले व्यापारी को थार जीप से टक्कर मारी। इस दौरान पहले से घात लगाकर खड़े दो बदमाश दिव्यांग व्यापारी का 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों और थार को महज साढ़े तीन घंटे में दौसा के भांडारेज से पकड़ लिया। मामला दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र का है। मंडावरी थानाधिकारी घासीराम मीना ने बताया- दिव्यांग व्यापारी महेंद्र सिंह एसबीआई बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर कृषि मंडी स्थित अपनी दुकान की ओर जा रहे थे।


मंडी से करीब 100 मीटर पहले एक थार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। महेंद्र सिंह करीब 20 फीट तक घसीटते चले गए। टक्कर लगते ही महेंद्र सिंह का बैग गिर गया। इस दौरान घात लगाकर पेड़ की छांव में खड़े दो बदमाश बैग को गाड़ी में लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया- हादसे में व्यापारी के हाथ-पैर में चोटें आई हैं। उसका मंडावरी उपजिला अस्पताल में उपचार कराया गया।

बैंक से निकाले थे 5 लाख रुपए
पीड़ित व्यापारी महेंद्र सिंह ने बताया- उसकी मंडावरी कृषि मंडी में दुकान है। मंगलवार शाम 4 बजे वह एसबीआई बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर वापस बाजार जा रहा था। आशंका है कि बदमाशों ने बैंक से ही उसकी रेकी की थी। बदमाशों ने बैंक से एक किलोमीटर आगे लालसोट रोड पर बाजार से 100 मीटर पहले उसे टक्कर मार दी। अगर वह 10 सेकंड पहले बाजार पहुंच जाता तो यह वारदात नहीं होती।

पीड़ित ने बताया- हादसे के बाद उसके पीछे स्कूटी पर आ रही महिला कर्मचारी ने उसे जमीन से उठाया। बदमाश जब बैग लेकर भाग रहे थे तो उसने चिल्लाकर मदद भी मांगी। लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद डिप्टी एसपी दिलीप मीना व मंडावरी थानाधिकारी घासीराम मीना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए मौके पर नाकाबंदी की। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों व कार को दौसा के भांडारेज से पकड़ लिया। दौसा डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदमाशों को थार गाड़ी सहित पकड़ लिया।

मामले को लेकर विधायक रामबिलास मीना ने बताया- शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि खेड़ला निवासी व्यापारी महेंद्र सिंह के साथ मंडावरी में लूट हो गई। वह बैंक से रुपए निकालकर कृषि मंडी की तरफ जा रहा था। बदमाशों ने व्यापारी को कार से टक्कर मार दी और उसका रुपए से भरा बैग लूट ले गए। इस संबंध में पुलिस को बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वारदात के साढ़े तीन घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया।