Dausa शहर में परशुराम की शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा उपखंड मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज द्वारा 23 जनवरी को भगवान परशुराम की जयंती तथा हवाई यात्रा कार्यक्रम को लेकर परशुराम मंदिर में ब्राह्मण समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परशुराम मंदिर के सामने चल रहा नाला निर्माण के कारण शोभा यात्रा के प्रारंभ तथा समापन का स्थान परिवर्तन किया गया। लक्ष्मण मनोहरका ने बताया कि परशुराम मंदिर की जगह संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से शोभायात्रा प्रारंभ होगी तथा वहीं पर ही समापन होगी। शोभायात्रा वाले दिन अत्यधिक भीड़ की स्थिति को देखते हुए यह स्थान परिवर्तन किया गया है।
23 अप्रैल रविवार को भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा प्रातः 8:15 बजे संस्कृत महाविद्यालय लालसोट से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, आजाद चौक, बौंली का बाजार, सदर बाजार, झरंडा चौक, जवाहरगंज, होते हुए परशुराम सर्किल पहुंचेगी। यहां भगवान श्री परशुरामजी की आरती और पूजा करके कलश यात्रा में शामिल महिलाएं वापस संस्कृत महाविद्यालय पहुंचकर, महाविद्यालय में स्थित शिवालय में जल अभिषेक करने के पश्चात परशुराम मंदिर में दर्शन करके अपने घर जाएंगी। शोभायात्रा में भाग लेने वाले समाज बंधुओं एवं कलश यात्रा में शामिल होने वाली सभी महिलाओं को प्रातः 8 बजे से पहले संस्कृत महाविद्यालय लालसोट पहुंचना है।