Dausa बांदीकुई में जमाकर्ताओं की हड़ताल 30वें दिन भी जारी
दौसा न्यूज़ डेस्क, ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ओर से संस्थानों में लोगों के जमा रुपयों को निकलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर चल रहा धरना 30वें दिन सोमवार को भी जारी रहा।
जिला सचिव मोहनलाल जारवाल ने बताया कि लंबे समय से जमाकर्ताओं व लोगों का रुपया सहारा इंडिया में जमा है। कई बार मांग करने के बाद भी इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे लोग परेशान है। उन्होंने बताया कि धरने के दौरान सरकार से भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजना पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीडित निवेशक की जमा राशि का 2 से 3 गुना भुगतान करने, निर्दोष एजेंट को सुरक्षा सम्मान देने, रोजगार व पुनर्वास का अधिकार देने,भारतीय न्यास संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग व बेईमान को मृत्यु दंड देकर भारत को ठग मुक्त व बईमान रहित राष्ट्र बनाने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 30 दिन से लगातार धरना जारी है। लेकिन अभी तक मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में जब तक मांगे पूरी नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा।