Aapka Rajasthan

Dausa के नांगल चांपा में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

 
Dausa के नांगल चांपा में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल चांपा सहित कई गांव में परिवहन सुविधा नहीं होने से रोजगार के लिए जिला मुख्यालय सहित जयपुर व अन्य शहरों में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य जीतराम गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद नांगल चापा को रोडवेज बस सेवा व ग्रामीण परिवहन सेवा से नहीं जोड़ा गया है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में करीब आधा दर्जन गांव व ढाणियां आती हैं।

जहां से प्रतिदिन लोग मजदूरी करने दौसा, जयपुर सहित बड़े कस्बों में आते-जाते हैं। परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण पंचायत मुख्यालय से 6 किमी दूर भांडारेज से दौसा व जयपुर के लिए रोडवेज बसों में जाना पड़ता है। ग्रामीण जितेंद्र शर्मा, रोहिताश बैरवा, धारा सिंह, ताराचंद सैन, दिनेश योगी, हंसराज योगी ने बताया कि ग्राम पंचायत नांगल चांपा को रोडवेज बस सुविधा एवं ग्रामीण परिवहन से जोड़ने से मूडघिस्या, खारंडी, सूरवाल, महाराजपुरा सहित अन्य गांवों के करीब 400 से 500 लोग जो रोज दौसा व जयपुर आते-जाते हैं को राहत मिल सकती है।