Dausa जिले के बसवा कस्बे में पेयजल की मांग, विरोध-प्रदर्शन शुरू

दौसा न्यूज़ डेस्क, बसवा पेयजल समस्या को लेकर रविवार को लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि कस्बे में इन दिनों पानी की समस्या से लोग परेशान है । 8 से 10 दिन में एक बार पानी मिल रहा है। इस कारण लोग पानी के लिए दिनभर भटकते रहते हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी अपनी आंख बंद करके बैठे हैं। रविवार को जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व वार्ड मेम्बर सोहनलाल बलाई ने बताया की कस्बे में करीब चार महीने से पानी की विकट समस्या पैदा हो रही है।
पानी के लिए लोग भटकते रहते हैं। लेकिन जलदाय विभाग पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा। कस्बे में जेईएन कार्यालय बना हुआ है। लेकिन अधिकारी मिलते नहीं। लोगों को रोजाना दो किलोमीटर दूर से या महंगे दामों में टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। इस मौके पर महेंद्र मीणा, छोटे लाल सैनी, लोकेश सैनी, घनश्याम जांगिड़, प्रवीण कुमार, मदन जांगिड़, कृपा देवी, राजवंती देवी, सोनम, आरती, सुरेश, मनीष, लककी, केदार, मीरा देवी, नीतू देवी सहित लोग मौजूद थे।