Aapka Rajasthan

Dausa युवाओं ने उठाया मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण का बीड़ा

 
Dausa युवाओं ने उठाया मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण का बीड़ा

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले में स्थित धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी के युवाओं ने मोक्षधाम को संवारने का बीड़ा उठाया है। यहां के महाकाल मोक्ष धाम में गुरुवार को युवाओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। युवाओं ने मोक्ष धाम परिसर में पीपल, बरगद, कदम, नीम, अशोक, पापड़, बादाम सहित फलदार व छायादार 101 पौधे लगाए और उनकी नियमित सार संभालने का संकल्प लिया।

ग्रुप के युवाओं का कहना था कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचने के लिए पौधरोपण व सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की दिशा में काम करना होगा। यह कार्य सरकार या प्रशासन की ही नहीं, आमजन की भी जिम्मेदारी है। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। यदि हर साल बारिश के मौसम में पौधरोपण कर उनकी देखभाल की जाए तो कुछ वर्षों में ही बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

दरअसल, बालाजी कस्बे के सर्व समाज सेवा ग्रुप ने मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प लिया है। जिसके तहत उन्होंने सामूहिक रूप से श्रमदान व पौधरोपण किया। सदस्यों द्वारा मोक्ष धाम की नियमित देखभाल व स्वच्छता बनाए रखने में भागीदारी का संकल्प लिया। इसे लेकर ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा सामूहिक आर्थिक सहयोग से मोक्ष धाम को स्वच्छ, सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा।