Aapka Rajasthan

Dausa मतभेद के चलते दो भाइयों से अलग रह रही थीं पत्नियां, कोर्ट ने फिर मिलाया

 
Dausa मतभेद के चलते दो भाइयों से अलग रह रही थीं पत्नियां, कोर्ट ने फिर मिलाया 
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा सिकराय तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु बुधवार को पूर्व काउंसिलिंग के दौरान विगत तीन वर्षों से भिन्न न्यायिक अधिकारियों एवं अनुनय-विनय के अधिवक्ता- दो भाई और उनकी पत्नियाँ, जो अलग हो गए थे, फिर से साथ रहने के लिए तैयार हो गए। नामनेर निवासी दिनेश योगी और महेश योगी की शादी करीब 10 साल पहले हिंडौन निवासी साधना और समीक्षा से हुई थी। दिनेश और महेश दोनों भाई हैं और साधना और समीक्षा सगी बहनें हैं। आपसी अनबन के चलते दोनों कपल करीब तीन साल से अलग रह रहे थे। जिसका कोर्ट में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत मामला भी चल रहा था।

दोनों पक्षों ने अपने-अपने अधिवक्ता भी नियुक्त कर रखे थे। नेशनल लोक अदालत को लेकर कोर्ट में सुबह शुरू हुई प्री काउंसिलिंग के दौरान एडीजे प्रदीप कुमार, प्रार्थी अधिवक्ता शिवचरण शर्मा, महेन्द्र मीणा व प्रार्थी के अधिवक्ता रामचंद्र वैष्णव के समझाने पर दोनों दंपत्ति एक साथ रहने को राजी हो गये. शिकायतें। कोर्ट में दोनों जोड़े ने एक-दूसरे को माला पहनाई और फैसले पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हो गए। तालुका कमेटी के अध्यक्ष व एडीजे ने कहा कि 13 अगस्त को होने वाली लोक अदालत में इस्तीफे व समझाइश से प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों व अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निस्तारण करने की अपील की है। इस दौरान समिति सचिव नितिन शर्मा, अधिवक्ता पुनीत शर्मा, शंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।