Aapka Rajasthan

Dausa जलदाय विभाग बांदीकुई में पेयजल उपभोक्ता के लिए लगाएगा शिविर

 
Dausa  जलदाय विभाग बांदीकुई में पेयजल उपभोक्ता के लिए लगाएगा शिविर 

दौसा न्यूज़ डेस्क, लंबे समये से पानी का बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यदि ऐसे उपभोक्ता एक साथ अपनी बकाया राशि जमा कराएगे तो उन्हे जलदाय विभाग ब्याज में शत प्रतिशत की छूट देगा। इसके लिए बांदीकुई में 20 मई से 24 मई तक स्पेशल कैंपों का आयोजन भी होगा।

बांदीकुई शहर में जलदाय विभाग के करीब 7 हजार पेयजल उपभोक्ता है। इनमें से काफी उपभोक्ता ऐसे है कि जो कि लंबे समय से पानी का बिल जमा नहीं करा रहे है। ऐसे उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग मौखिक रुप से बकाया बिल जमा कराने के लिए कई बार कह चुका है।लेकिन लंबे समय से बकाया बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के विभाग ब्याज भी जोड़ चुका है। मगर अभी तक बकाया राशि जमा नहीं हुई। ऐसे में जलदाय विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट देगा।

विभाग के जेईएन हरीश सैनी ने बताया कि बकाया वाले उपभोक्ता यदि एक साथ बकाया राशि जमा कराएगे तो उन्हे ब्याज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए बांदीकुई में जेईएन ऑफिस में 20 मई से 24 मई तक स्पेशल कैंपों का आयोजन होगा। जिसमें उपभोक्ता बकाया राशि जमा करा सकेगे।