Aapka Rajasthan

Dausa उरकुंड निवासी कुसुमलता को मिली पीएचडी की डिग्री

 
Dausa उरकुंड निवासी कुसुमलता को मिली पीएचडी की डिग्री

दौसा न्यूज़ डेस्क, उपखंड के समीपवर्ती गांव उकरूंद निवासी कुसुमलता मीणा पुत्री शिवराम मीणा को राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के निर्देशक प्राचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा के निर्देशन में पीएचडी की उपाधि मिली है।

कुसुमलता ने राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर मे इतिहास विषय में गांधी एवं अम्बेडकर वैचारिकता व क्रियान्वयन एक ऐतिहासिक अध्ययन (1930- 47) में शोधकार्य किया। उनका शोधकार्य को देखकर पीएचडी की उपाधि दी गई।

गौरतलब है कि कुसुमलता मीणा हाल ही विद्या संबल के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय महवा में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।