Aapka Rajasthan

Dausa मण्डलियों ने पेश की रचनाएं, कन्हैया दंगल से महोत्सव का आगाज

 
Dausa मण्डलियों ने पेश की रचनाएं, कन्हैया दंगल से महोत्सव का आगाज

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा बिनौरी सूरतपुरा बंधा स्थित गणेशधाम यज्ञ शाला पर गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार से दो दिवसीय मेला महोत्सव की शुरुआत हुई। संयोजक संत बालकदास ने बताया कि मेला महोत्सव की शुरुआत कन्हैया दंगल के साथ हुई। जिसमे सुंदरी, भावड़ व नारौली की गायन मंडलियों ने विभिन्न धार्मिक कथानकों पर अपनी रचनाएं पेश की। इस मौके पर चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना एवं प्रधान नाथूलाल मीना ने गणेशधाम पर पूजा अर्चना की। जिप सदस्य नरेश मीना, जीतू बिनोरी समेत कई जने मौजूद रहे। मंगलवार को सुबह 9 बजे से हरि कीर्तन व शाम 7 बजे से रात्रि जागरण का आयोजन होगा।

गणेशजी का किया दुग्धाभिषेक

लालसोट गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के तंबाकू पाड़ा स्थित सिद्धि विनायक गणपति मंदिर पर सोमवार को प्रथम पूज्य भगवान गणपति का दुग्धाभिषेक किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत लल्ला व्यास के सानिध्य में शिवशंकर जोशी समेत कई श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दुग्धाभिषेक किया। फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। गणेशजी का किया महाअभिषेक, छप्पन भोग की सजेगी झांकी बांदीकुई तीन दिवसीय श्री गणेश मेला महोत्सव के तहत सोमवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेशजी का महाअभिषेक किया गया, वहीं पद व संगीत दंगल कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के दिन 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी एवं काफी संख्या में श्रद्धालु गणेशजी मंदिर पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर मंदिर को रोशनी व फूलों से आकर्षक सजावट की गई है। शरबत पिलाने के लिए प्याऊ लगाई जाएगी।

गणेश मंदिर पहुंची जनसंकल्प पदयात्रा, किया स्वागत

जन संकल्प पदयात्रा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दौसा की सब्जी मंडी में गणेश मंदिर पहुंची। यहां पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान राधेश्याम नागल व कार्यकर्ताओं ने गणेशजी की पूजा अर्चना की। इस दौरान बाबूलाल, सुरमा प्रसाद मीणा, रमेश बड़गांव, रामहेत सैनी, संतोष राजवंशी, विष्णु सैनी, शिव कुमार सैनी, गणेश सैनी, हरी सराफ ने यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा के दौरान रामप्रताप मीना पूर्व प्रधान हरिकिशन पापड़दा सुल्तान जागा तुलसीराम उपसरपंच चूड़ीवास शंकर लवाण रिंकू नांगल पवन सैनी संतोष खेड़ा प्रकाश डागोलाई डॉ.एच न हरिपुरा विनोद भाटी सहित कई लोग मौजूद थे।