Aapka Rajasthan

Dausa चोरी के मामले में 11 हजार रुपए का वांछित आरोपी गिरफ्तार

 
Jaipur में युवक की हत्या मामले में फरार दम्पती सहित चार गिरफ्तार

दौसा न्यूज़ डेस्क, भैंस चोरी के मामले में 6 माह से फरार चल रहे 11 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी 2024 को बबली सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में बंधी भैंस चोरी हो गई। इसके अलावा क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी भैंस चोरी की वारदातें हुई। इस पर पुलिस टीम ने भैंस चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। टीम ने भैंस चोरी करने वाले गिरोह को भी पकड़ लिया। जिसमें विजय सैनी निवासी हरसोलिया की ढाणी बसवा, पवन सैनी उर्फ ​​सीएम निवासी गुढ़ाचंद्रजी, राकेश बंजारा निवासी उपरेड़ा थाना बसवा व लहरीराम सैनी निवासी पोढ़ावाली ढाणी बसवा, रामकेश मीना निवासी गोमलडू व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया।

मामले में एक अन्य आरोपी राहुल मीना निवासी खोहरा जिला अलवर फरार चल रहा था। जिसे मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बसवा थाने में चोरी व लक्ष्मणगढ़ थाने में छेड़छाड़ के तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि एसपी रंजीता शर्मा ने आरोपी पर 11 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।