Dausa छात्राओं ने चार्ट व मॉडल बनाकर कई विषयों पर जानकारी दी
दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट क्षेत्र के महारिया में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सोमवार को बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत किशोरी मेले का आयोजन किया गया। स्थानीय स्कूल की बालिकाओं के साथ राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल दौसाडा़ की बालिकाओं ने भी किशोरी मेले में भाग लिया। मेला प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान अंकेश कुमार सैनी ने बताया कि मेले में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर की बालिकाएं गणित-विज्ञान, हिन्दी-अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान,समसामयिक विषयों के चार्ट व मॉडल्स बनाकर स्टॉल लगाए व प्रस्तुतीकरण के माध्यम अपने विषयों की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीना ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस ब्रजमोहन मीना का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजेन्द्र कुमार व पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाराम मीना रहें। प्राथमिक स्तर के तीन जोनो में प्रथम स्थान मुस्कान बानो, गिरिजा गौत्तम व सबा बानो तथा माध्यमिक स्तर के जोन में मोनिका महावर कक्षा 12, गोरा राव कक्षा 10 व प्रिया महावर कक्षा 9 रही। मेले का अवलोकन करने के पंचायत क्षेत्र के निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में व्याख्याता महेश कुमार मीना , प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र शर्मा , विजय कुमार मीना , पिंकी बानो, भूराराम योगी, श्याम लाल शर्मा, अशोक कुमार, राधा किशन मीना, सुनील सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।