Aapka Rajasthan

Dausa एसपी को वंदिता राणा ने स्टार लगाकर DSP पद पर किया पदोन्नत

 
Dausa एसपी को वंदिता राणा ने स्टार लगाकर DSP पद पर किया पदोन्नत

दौसा न्यूज़ डेस्क, एसपी वंबांदीकुई थाना प्रभारी बृजेश कुमार DSP बन गए हैं। पुलिस विभाग ने उन्हें इस पद पर पदोन्नति दी। एसपी वंदिता राणा ने थाना प्रभारी के डिप्टी एसपी प्रमोशन के बाद स्टार लगाया।

बांदीकुई में थाना प्रभारी पद पर बृजेश कुमार लंबे समय से तैनात है। पुलिस विभाग द्वारा थाना प्रभारी को सीआई से DSP पद पर पदोन्नति दी है। जिसमें थाना प्रभारी बृजेश कुमार राजस्थान पुलिस सर्विस के अधिकारी बन गए हैं। DSP पद पर पदोन्नति के बाद एसपी वंदिता राणा ने थाना प्रभारी बृजेश कुमार के स्टार लगाकर उन्हें इस पद पर पदोन्नति दी। इस मौके पर एडिशनल एसपी शंकर लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। थाना प्रभारी के डिप्टी एसपी बनने पर थाने के पुलिस अधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है।