Aapka Rajasthan

Dausa पुलिस ने डकैती के मामले में दो युवको को हिरासत में लिया

 
'अपराधियों को जेल में डालने वाला बनने के चक्कर में खुद पहुंचे जेल' SOG ने बड़े एक्शन लेते हुए टॉपर नरेश खिलेरी सहित 15 ट्रेनी SI को लिया हिरासत में

दौसा न्यूज़ डेस्क, बैजूपाड़ा थाना पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जुलाई 2023 को प्रेमचंद प्रजापत निवासी गुढाकटला थाना बसवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि लोटवाड़ा से सुबह पैदल बांदीकुई आ रहा था। इस दौरान मोटुका रूपवास तिबारे के पास एक कार में आए दो-तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और जबरन कार में डालकर बालाजी ले गए। इसके बाद मेरा फोन ले लिया और मेरे फोन पे पिन पूछ कर मेरे अकाउंट से 36123 रूपए निकाल लिए। इसके बाद मुझे पटक कर चले गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर कई जगह दबिश दी गई और सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। जिसके आधार पर कार के मालिक पिंटू मीणा निवासी बसेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी फरार आरोपियों पर दौसा एसपी ने 3-3 हजार का इनाम घोषित किया। इन दोनों आरोपियों रिंकू पुत्र भगवान सहाय, आशीष पुत्र रामकरण निवासी बसेड़ी थाना मेहंदीपुर बालाजी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एएसआई भरत सिंह, कानिस्टेबल चेतराम और पुष्पेंद्र शामिल थे।