Aapka Rajasthan

Dausa पुलिस ने बडियाल कलां के जंगलों में अवैध शराब के वॉश तोड़े

 
Dausa पुलिस ने बडियाल कलां के जंगलों में अवैध शराब के वॉश तोड़े 

दौसा न्यूज़ डेस्क,  लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में बांदीकुई व बसवा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर करीब 4200 लीटर वॉश नष्ट किया.

बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि अवैध लूट की सूचना पर पुलिस टीम बडियाल कलां के जंगलों में पहुंची. जहां कुछ लोगों ने अवैध शराब तैयार कर उसे जमीन में गाड़ दिया था. इस दौरान पुलिस टीम ने जमीन के अंदर से अवैध कूड़े को नष्ट कर दिया. करीब 1200 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

वहीं, बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आबकारी टीम के साथ थाना क्षेत्र में वीरपाल के घर पर छापा मारा. जहां 3 हजार लीटर अवैध हथकढ़ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान गंगासहाय मीना निवासी वीरपाल की ढाणी को 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। मौके पर अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को भी ध्वस्त कर दिया गया.