Aapka Rajasthan

Dausa पुलिस ने फरार इनामी शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

 
Kota लड़कियों की DP का इस्तेमाल कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और डकैती की एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जावेद खा दौसा के नारिया मोहल्ले का रहने वाला है. वह छह माह से भगोड़ा था, जिसकी गिरफ्तारी के बाद एसपी ने इनाम की घोषणा की थी.

डीएसटी प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि एक माह पहले गिरफ्तार आरोपियों की तलाश में पुलिस ग्रामीण जयपुर और चौमू गई थी। इस बीच आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की और आरोपी को छुड़ाकर मौके से भाग गये.

गिरफ्तार आरोपी जावेद ने मनोहरपुर, चंदवाजी, रायसर, आंधी, चौमू जिला जयपुर में लूट की वारदातें की थी। जिसे स्पेशल टीम प्रमुख प्रदीप राव, लोकेश शर्मा, विजय कुमार, घनश्याम, पन्नालाल, बलकेश, राजूलाल व राकेश कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है।