Dausa पापड़दा चिकित्सकों ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को योग सिखाया
Apr 23, 2024, 16:00 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, आयुर्वेद विभाग ने महिला कार्मिकों को योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर चिकित्सक अनिलकुमार गुप्ता, आचार्य रमेशचंद शर्मा, आंगनबाडी पर्यवेक्षक पुष्पलता वर्मा उपस्थित थे। छात्रावास प्रभारी डॉ.श्याम सुंदर शर्मा ने ग्राम पंचायत छात्रावास लाड़लीकाबा आदि की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को योग का प्रशिक्षण दिया।
योग प्रशिक्षक निकिता जांगिड़ एवं योगेशकुमार शर्मा ने योग प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया।