Dausa रमेशचंद्र अग्रवाल के 80वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
दौसा न्यूज़ डेस्क, स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्मदिवस शनिवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस पर दौसा जिला मुख्यालय व मंडावर कस्बे में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए। जहां लोगों ने उत्साह के साथ ब्लड डोनेशन किया। दौसा में जयपुर रोड पर पावर हाउस के सामने स्थित सिटी हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ डाॅ. मनमाेहन सिंह, एडीईओ नवलकिशाेर मीणा व डाॅ. राधेश्याम शर्मा ने किया। दोपहर 3 बजे तक चले कैंप में 43 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया। यहां एक डोनर राकेश कौशिक ने 82वीं बार रक्तदान किया।
अतिथियों ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई नुकसान नहीं होता बल्कि कई प्रकार फायदे होते हैं। ऐसे में सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इस दौरान सभी डोनर्स को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर शिवशंकर साेनी, डीओ स्काउट साेनू शर्मा, डाॅ. रामकेश गुर्जर, कालूराम, स्काउट आकाश शर्मा, राेवर रामरतन मीणा, राेवर लीडर सुभाष शर्मा, सतीश पारीक, नरेंद्र शर्मा, आशीष सैनी, लोकेश सैनी, कपिल शर्मा, बालाजी ब्लड सेंटर व सिटी हाॅस्पिटल का स्टाफ आदि माैजूद रहे। इसी प्रकार मंडावर उपखण्ड मुख्यालय पर भी रक्तदान शिविर में भी 37 लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।