Dausa निहालपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश में अव्वल
दौसा न्यूज़ डेस्क, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उप स्वास्थ्य केन्द्र, निहालपुरा दौसा जिले की पहला एनक्वाश कायाकल्प प्रमाणित संस्था बन गई है। पिछले एक पखवाडे़ में यह दूसरी बडी उपलब्धी है। जो दौसा जिले के चिकित्सा विभाग को मिली है। इसी माह 12 जुलाई को एनक्वाश कार्यक्रम के तहत ही दौसा जिला अस्पताल की एमसीएच विंग को लक्ष्य सर्टिफाई घोषित किया गया था और अब सिकन्दरा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र निहालपुरा को एनक्वाश यानि नेशनल क्वालिटी इश्योरेंस स्टेंडर्ड कार्यक्रम (एनक्यूएएस) के तहत सर्टिफाई किया गया है। एनएचएसआरसी (नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) की ओर से घोषित परिणाम में दौसा जिले के निहालपुरा केन्द्र को सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक मिले हैं। जो कि प्रदेश में सर्वाधिक स्कोर है। दिल्ली से आई एनएचएसआरसी की टीम ने 19 जून को निहालपुरा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सभी सात आवश्यक सेवाओं की बारीकी से जांच की गई थी।
टीम ने समन्वय से किया काम
विभाग की टीम ने एनक्वाश कार्यक्रम को प्राथमिकता पर लिया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार शर्मा, जिला क्वालिटी टीम के सदस्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, गणेश कुमार, राजेन्द्र राजपूत, बीसीएमओ सिकन्दरा डॉ. भोलाराम गुर्जर, सीएचओ निहालपुरा राकेश सैनी, एएनएम और आशा बहनों ने केन्द्र की हर कमी को दूर किया। जब 19 जून को केन्द्रीय टीम ने निहालपुरा का विजिट किया तो उन्हें यहां कोई कमी नहीं मिली।
केंद्र को यह फायदा मिलेगा
एनक्वाश कायाकल्प प्रमाणित संस्था को केन्द्र की ओर से तीन वर्ष तक प्रति वर्ष एक 26 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि संस्था में गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं पर खर्च की जाएगी। यह सर्टिफिकेट संस्था के सात विभागों में साफ-सफाई, जरूरी दवाओं की उपलब्धता, जांच का स्तर, प्रसव ओर गर्भकाल में जच्चा-बच्चा व नवजात को दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाएं, किशोरावस्था की स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, संक्रामक और असंक्रामक रोग (एनसीडी) सेवाएं, नियोनेटल सर्विसेज, बायोवेस्ट निस्तारण, टेलीमेडिसिन, मौसमी बीमरियों पर नियंत्रण और आईईसी सामग्री का डिसप्ले देखकर दिया गया है। यानि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।