Aapka Rajasthan

Dausa प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर के समीप मवेशियों के लिए आरक्षित भूमि पर छात्रावास निर्माण का लोगों ने किया विरोध

 
 Dausa  प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर के समीप मवेशियों के लिए आरक्षित भूमि पर छात्रावास निर्माण का लोगों ने किया विरोध

दौसा न्यूज़ डेस्क, सनातन समाज के बैनर तले नागरिकों ने सोमवार को प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप मवेशियों के लिए आरक्षित भूमि पर छात्रावास निर्माण के विरोध में स्थान परिवर्तन करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन पंच महादेवों में से एक गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पास गोचर भूमि में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की भूमि आवंटन के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर नागरिकों ने कलेक्टर कमर चौधरी को ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कलेक्टर को दिये ज्ञापन में बताया कि दौसा में हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता रही है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार में कुछ वर्षों से धार्मिक कट्टरता बढ़ती जा रही है, जिसमें उदयपुर, करौली आदि स्थानों पर साम्प्रदायिक घटनाएं हो रही हैं. और जोधपुर चिंताजनक हैं। उन्होंने बताया कि भगवान गुप्तनाथ व श्रीराम मंदिर परिसर के समीप मवेशियों के लिए चारागाह व तालाब है। जिसका उपयोग गोशाला के मवेशियों के लिए किया गया है और मवेशियों के लिए चारागाह सुरक्षित रखा गया था, लेकिन उसे छात्रावास निर्माण के लिए आवंटित कर दिया गया है। सनातन समाज के बैनर तले जिलाध्यक्ष रामनिवास मीणा नरेंद्र जोशी। पूर्व जिला समन्वयक अमित गुमानपुरा, सी.पी. शर्मा, अरविंद कुमार मीणा, वेदाल शर्मा, रामचरण मीणा, नीरज तिवाली आदि मौजूद रहे। उक्त धार्मिक क्षेत्र की चारागाह भूमि पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा भूमि आवंटित कर दी गयी है तथा बिना शिलान्यास किये गुपचुप तरीके से निर्माण किया जा रहा है. जिसका पता चलने पर सनातन समाज आक्रोशित है।