Dausa मुरारीलाल का बीजेपी पर हमला- 12 विधायक बनने वाले काम नहीं गिना सकते

इसरदा से पानी लाने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है, फिर भी लोग कहते हैं कि पता चलेगा तो पानी आ जाएगा। क्या आपका कर्म टूटा है, दो मीटर पाइप आ रहे हैं, सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दौसा से 12 बार विधायक बन चुके हैं, आपने क्या काम करवाया है. लेकिन हमारे लोगों की महत्वाकांक्षाएं भी बहुत ऊंची होती हैं, इसलिए हम कहीं भी उनकी बातों का जवाब नहीं देते। गुप्तेश्वर रोड स्थित अंबेडकर भवन के पास तीन हजार वर्ग मीटर में बनने वाले पुनर्वास गृह के निर्माण पर 476.10 लाख रुपये खर्च होंगे. सभी सुविधाओं से लैस भव्य तीन मंजिला पुनर्वास गृह की क्षमता 75 बिस्तरों की होगी। पुनर्वास गृह को भव्य व तीन मंजिला बनाया जाएगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर मेडिटेशन हॉल, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ रूम, विजिटर रूम, किचन, स्टोर, डायनिंग हॉल और 12 बेड के दो कमरे व तमाम सुविधाएं बनाई जाएंगी. प्रथम तल पर 42 बिस्तर क्षमता के 7 कमरे तथा द्वितीय तल पर 24 बिस्तर क्षमता के 4 कमरे मनोरंजन कक्ष, चिकित्सा स्टाफ कक्ष सहित अन्य सुविधाएं निर्मित की जायेंगी.