Dausa विधायक बाबा बालकनाथ ने मेहंदीपुर बालाजी के किये दर्शन
Feb 13, 2024, 20:00 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, भाजपा प्रदेश उपाध्याय, तिजारा से भाजपा विधायक एवं पूर्व सांसद बाबा बालकनाथ सोमवार दोपहर सिद्धपीठ मेहंदीपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए। बाबा बालकनाथ मंदिर पहुंचे तो महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने बालाजी को प्रसाद चढ़ाया और मंदिर के गर्भगृह के सामने बैठकर उनकी स्तुति की.
दर्शन के बाद वह महंत निवास पहुंचे और नरेशपुरी महाराज से सौजन्य मुलाकात की। करीब 2 घंटे तक मंदिर में रुके बाबा बालकनाथ और महंत के बीच धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई. महंत ने बाबा बालकनाथ को मोदक प्रसादी भेंट की।