Dausa नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Feb 12, 2024, 09:00 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले की पापड़दा थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज मुरारीलाल मीणा ने बताया कि नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी हंसराज उर्फ शिवराम मीणा निवासी पिपल्यावाली तन खंडेवल थाना लवाण को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में 17 जनवरी को पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि 11 कक्षा में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी शाम को खाना खाकर कमरे में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन अगले दिन सुबह वह नहीं मिली।
इसके बाद उसने रामावतार मीना व हंसराज मीणा ही खिलाफ उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस रामावतार मीना को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।