Dausa मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंत्री ममता भूपेश ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली
May 4, 2023, 19:30 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क दौसा मुख्यमंत्री द्वारा 7 मई को भंडारेज महंगाई राहत शिविरों के गीजगढ़ शिविर के प्रस्तावित दौरे को लेकर बुधवार को कांग्रेस मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक तहसील मुख्यालय स्थित राम तलाई बालाजी के मंदिर में आयोजित की गई. इसी बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने 7 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महंगाई राहत शिविर के अवलोकन एवं संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया.
इस दौरान भंडारेज कांग्रेस मंडल की 5 ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मजदूरों ने बताया कि भंडारेज मंडल से 5000 से अधिक लोग गीजगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायतवार जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह गुर्जर, जिला परिषद सदस्य कल्याण सहाय बैरवा, भंडारेज सरपंच राम प्रसाद बैरवा, पूर्व सरपंच दुर्गालाल सैनी, गिर्राज सैनी, कृष्ण मुरारी पंचोली, राजेंद्र कुमार सैनी, भगवान सहाय सैनी, रामधन सैनी, शैलावास सरपंच राजू बरवाल, सूरजपुरा सरपंच सांवल राम मीणा, वीरू गुर्जर, राधेश्याम सैनी, ईश्वर सैनी, सुरेश कुमार सैनी, सुरेश जांगिड़, गिर्राज गुर्जर, कन्हैया लाल बैरवा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।