Dausa मेवात के साइबर ठगों का कमीशन दलाल गिरफ्तार
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा की साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया- साइबर सेल से गोपनीय सूचना मिली थी कि एक मोबाइल नंबर वाला व्यक्ति एटीएम से ठगी की रकम निकाल रहा है। इस पर कोतवाली थाना टीम ने साइबर सेल द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर एटीएम में मौजूद व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस ने आरोपी हाथी सिंह की ढाणी कैलाई निवासी जितेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया है। मेवात के ठगों द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड से दौसा जिले के विभिन्न एटीएम बूथों से नकदी निकाली जाती है।
इससे मोटी रकम वसूली के बाद वह ठगों द्वारा बताए गए पतों पर नकदी पहुंचाता था। बदले में गिरोह उसे तीन प्रतिशत कमीशन देता था।
साइबर सेल की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ एक माह में यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई थी। आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 3 सिम, एक एटीएम, 25 हजार 500 नकदी बरामद की गई है।
कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक संतचरण सिंह, साइबर सेल प्रभारी जगमाल सिंह, दशरथ सिंह, भागसिंह, भूपेंद्र सिंह व दिनेश की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।