Aapka Rajasthan

Dausa मेहंदीपुर बालाजी में तेज आंधी के साथ बारिश, बिजली हुई गुल

 
Dausa मेहंदीपुर बालाजी में तेज आंधी के साथ बारिश, बिजली हुई गुल

दौसा न्यूज़ डेस्क, मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से क्षेत्र में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं कुछ दिनों से पड़ हीटवेव से भी लोगों को राहत मिली है, लेकिन बारिश से पहले शुरू हुए तेज अंधड़ से कई जगह पेड़ धराशाई हो गए। रास्ते अवरुद्ध हो गए, तो कहीं बिजली के खंबे गिरने से बिजली गुल हो गई। साथ ही बिजली विभाग को भी इससे काफी नुकसान झेलना पड़ा।

वहीं अंधड़ के कारण लाइट नहीं आने के कारण नाहर खोहरा, डैंडान बसेड़ी, चांदुसा सहित आसपास के लोग सोशल मीडिया ग्रुप पर क्षेत्र की बिजली में आने वाले फॉल्ट की जानकारी लेते हुए नजर आए। वहीं नाहर खोहरा निवासी टीकाराम मीना ने बताया कि देर रात आए अंधड़ से हरिराम मीणा निवासी जिन्दकापुरा ढाणी नाहर खोहरा ने रोड़ किनारे एक छोटी से दुकान खोल रखी थी, लेकिन देर करीब 11 बजे आए अंधड़ के से उसकी दुकान में लगा छप्परपोश उड़ गया। साथ ही दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान भी अंधड़ के साथ ही उड़ गया। इसके बाद शुरू हुई बारिश करीब 2 घंटे तक लगातार जारी रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।

बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता शक्तिप्रताप सिंह ने बताया कि 24 मई की रात क्षेत्र में आए अंधड़ से चांदुसा, गनीपुर, डैंडान बसेड़ी में करीब 35 बिजली के पोल टूटकर गिर गए, हालांकि गनीमत रही कि पोल टूटने से कोई जनहानि नहीं हुई। पोल टूटने से विभाग को करीब 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी टूटे पोल ठीक करवाकर विद्युत आपूर्ति चालू करवा दी है।