Aapka Rajasthan

Dausa चिकित्सा कर्मियों ने की वाटर कूलर की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री को सौंपा मांग पत्र

 
Dausa चिकित्सा कर्मियों ने की वाटर कूलर की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री को सौंपा मांग पत्र
दौसा न्यूज़ डेस्क दौसा ग्राम पंचायत गोल के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों सहित स्टाफ को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डिगो चिकित्सा कर्मियों ने वाटर कूलर की मांग की है. डिगो में महंगाई राहत शिविर के दौरान डॉ. राहुल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा को ज्ञापन देकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वाटर कूलर लगाने की मांग की. इस दौरान महेश कुमार मीणा, अंबिका, जनक कुमार सैनी सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। केंद्र प्रभारी डॉक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 60-70 ओपीडी हो रही है, यहां मरीज व उनके परिजन ठंडे पेयजल के लिए परेशान हैं.