Dausa सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिलाओं के बनाए अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

दौसा न्यूज़ डेस्क, महिला थाना पुलिस और डीएसटी ने सेक्सटॉर्शन के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक वर्दी में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को जाल में फंसाता था। अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठता था। अब तक करीब 30-35 महिलाओं को जांच में फंसाया है और कुछ महिलाओं को डरा-धमकाकर करीब 7-8 लाख रुपए ऐंठ चुका है। एक महिला ने हिम्मत दिखाकर गत दिनों पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी युवक रमनलाल मीना उर्फ नरेन्द्र निवासी काजी कुण्डली नंबर 1 मोरपा थाना बाटौदा जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है।
गत 30 जनवरी को महिला थाना पुलिस को एक पीड़िता ने बताया कि मार्च 2024 में अनजान नंबरों से कॉल व मैसेज आए और बातों में उलझाकर वीडियो कॉल करने पर मजबूर कर दिया। एक दिन वीडियो कॉल से अश्लील वीडियो बना लिया और धमकी देकर 5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रमनलाल अब तक उसके अलावा अन्य कई महिला कर्मचारी- अधिकारियों को फंसाकर पैसे ऐंठ चुका है। महिलाओं को गहने बेचने पर मजबूर कर देता है। इंस्टग्राम, फेसबुक आदि पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लेता है। प्रकरण को गंभीरता से लेकर एसपी सागर राणा के निर्देशानुसार एएसपी गुरुशरण राव और डीएसपी रवि प्रकाश के सुपरविजन में महिला थानाधिकारी प्रेमचन्द के नेतृत्व में टीम ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में डीएसटी हैड कांस्टेबल प्रदीप राव, कांस्टेबल विजय कुमार, साइबर सैल के कांस्टेबल जगमाल व महिला थाने के हेमन्त कुमार भी शामिल थे।