Dausa गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
दौसा न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार द्वारा गोपालक परिवारों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर शुरु की गई गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की क्रियान्विति के लिए कैम्प लगेंगे। योजना में पात्र गोपालकों को एक वर्ष की अवधि के लिए एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक की अवधि के दौरान ब्लॉक स्तर पर डेयरी समितियों और केन्द्रीय सहकारी बैंक के संयुक्त कैम्पों में गोपालकों से ऑनलाईन आवेदन लिए जाएंगे।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के अनुसार राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में गोपालकों को डेयरी से संबंधित गतिविधियों जैसे गौवंश के लिए शैड, खेली का निर्माण तथा दुग्ध, चारा, बांट के उपकरण खरीदने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट योजना की क्रियान्विति की जा रही है।
राज्य में प्रथम चरण में 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे और इस योजना पर आगामी वर्ष 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गोपालको को ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु राज्यभर के जिला दुग्ध संघों को पैक्स बैंक के साथ मिलकर ब्लॉक स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
एक गोपालक परिवार से एक सदस्य जो कि सहकारी डेयरी समिति को दूध का बेचान करता हो, को प्राथमिक दुग्ध समिति की अनुशंषा पर ऋण प्राप्त कर सकता है। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत ऋण हेतु गोपालक से कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। गोपालक द्वारा समय पर अथवा समय से पूर्व चुकान किए जाने पर आगामी एक वर्ष के लिये नवीन ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। इसके लिए शिविरों में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।