Aapka Rajasthan

Dausa 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता 14 मई को होगी

 
Dausa 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता 14 मई को होगी 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिला विश्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में 14 मई को सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता होगी। इसमें वैश्य समाज के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। इसकी तैयारी व प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रखंड स्तर पर लोगों से संपर्क कर चर्चा की जा रही है. इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष डॉ. ओपी गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव द्वारका प्रसाद छेकरवाड़ा, कोषाध्यक्ष शंभू दयाल गुप्ता व अधिवक्ता विनीद विजय ने लालसेट प्रखंड में लाएंगे से संपर्क किया.

लालसेट में सतीश अकड़, गिरिराज अग्रवाल, अनिल जैन, सुभाष बिवाल, प्रेम प्रकाश चौधरी, अधिवक्ता हरिनारायण माथा व ओमप्रकाश रावत से संपर्क कर परीक्षा को लेकर चर्चा की. सचिव रमेश चंद विजय ने बताया कि सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता में उत्साह है। प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारू संचालन पर चर्चा के बाद अधिवक्ता हरिनारायण माथा व ओमप्रकाश रावत ने लालसेट में प्रतियोगिता कराने पर सहमति व्यक्त की. प्रतियोगिता का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा। पूरे जिले में एक ही चिट्ठी होगी। जिला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कराकर परीक्षा केंद्रों से संस्थाएं सभी प्रखंडों में पहुंचाएंगी.