Aapka Rajasthan

Dausa धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश महोत्सव, गणेशजी को दिया निमंत्रण

 
Dausa धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश महोत्सव, गणेशजी को दिया निमंत्रण
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा श्रीसुखदेश्वर महादेव नवयुवक मंडल एवं सेवा समिति सुभाष कॉलोनी के तत्वावधान में नवम् गणेश महोत्सव 19 से 28 सितम्बर तक होगा। सफल आयोजन की कामना के लिए सदस्यों ने गणेश निमंत्रण दिया। सुखदेश्वर महादेव मंदिर से सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर तक ढोल बाजे के साथ श्रद्धालु गणेशजी को न्योता देन पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद निमंत्रण देकर आयोजन की सफलता की कामना की गई। गणेश महोत्सव के तहत 19 सितम्बर को सुबह 9.15 बजे कलश व शोभायात्रा श्याम मंदिर से निकाली जाएगी। दोपहर 12.15 से 4.15 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा व 8.15 बजे महाआरती व संगीतमय हनुमान चालीसा पठन होगा। 20 सितम्बर को 5.15 बजे गणेश मंदिर से सामूहिक दण्डवत व शाम 8.15 बजे गणेश चालीसा होगी।

21 को शाम 8.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 22 को अभिनय व नृत्य, 23 को शिव ताण्डव व कृष्ण रासलीला, 24 को डांडिया, 25 को भजन संध्या एवं शिवजी की झांकी, 26 को सुबह 9.15 बजे सामूहिक संगीतमय रामायण पठन, 27 को पूर्णाहुति हवन व शाम को धार्मिक प्रश्नोत्तरी तथा 28 सितम्बर को सुबह 9.15 बजे अनंत चतुर्दशी व्रतकथा व दोपहर 12.15 बजे 5151 दीपों से महाआरती व विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य यजमान जगदीशप्रसाद व डॉ. अनूप मोदी, सामूहिक रामायण यजमान शिवकुमार, झलक टोडवाल, भागवत कथा यजमान राधेश्याम, सतीश, राकेश, मुकेश माली होंगे। कथा वाचक पुरुषोत्तम शरण शास्त्री डीग वाले प्रतिदिन दोपहर 12.15 बजे से प्रवचन देंगे। गणेश निमंत्रण के दौरान अंकित टटार, राजा जेके, गोविंद निजामपुरा, गिर्राज, संजय साहित्य, अंकित माठा, कृष्णावतार अन्नू, जगदीश टटार, जगदीश मोदी, सतीश भांडारेज, शिवकुमार, श्रवण होदायली, कैलाश गुढ़ा, लक्ष्मीनारायण रावत, राकेश भांडारेज, दिनेश, सुनील, रामबाबू गुप्ता, गोपीशंकर आदि थे।

गणेश महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

गणेश महोत्सव को लेकर गणेश मंदिर में दोपहर करीब 1 बजे बैठक का आयोजन नगरपालिका चेयरमैन इन्दिरा बैरवा व गणेश महोत्सव अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ। जिसमें नगरपालिका द्वारा मेले की साफ सफाई, टैंट लगवाना, बैरिकेटिंग, कनक दंडवत श्रध्दालुओं के लिए मैटिंग, बंद लाइटों को दुरूस्तीकरण सहित अन्य कार्यों को लेकर निर्देशित किया गया। आयोजकों ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कि राधावल्लभ मंदिर पुरानी अनाज मंडी से शुरू होकर बालाजी मंदिर होते हुए गणेश मंदिर पहुंचेगी। 18 सितंबर को भगवान गणेश का महाअभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर को पद दंगल व संगीत दंगल में कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सायंकाल से संतो के प्रवचनों का श्रध्दालु लाभ ले सकेंगे। मध्यरात्रि से भक्तगणों द्वारा गणेश मंदिर कनक दंडवत दी जायेगी। 19 सितंबरक को गणेश मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई जायेगी। इस दौरान राजेन्द्र चौधरी,रामेश्वर गुर्जर, चन्द्र मोहन अकोदिया, घनश्याम भाडे़डा, डॉ.ओ.पी. बैरवा, रामदयाल, बहादुर, नवल, पूरणमल बैरवा, दिनेश, शेर सिंह, सहित अन्य मौजूद रहें।