Dausa गणेश चतुर्थी आज, मंदिरों में भगवान का अभिषेक, घर-घर में होगी पूजा

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले में आज गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इसके लिए घरों से लेकर मंदिरों में तैयारी की गई है। सोमवार को सब्जी मंडी दौसा स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में अभिषेक किया गया। इसके साथ ही भव्य झांकी सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज की घर-घर में पूजा की जाएगी। मोदकों का भोग लगाकर आरती होगी। कई जगह गणेशजी की स्थापना भी की जाएगी। प्रतिष्ठानों में भी विशेष पूजन होगा। जिलेभर के मंदिरों में गणपति बप्पा की पूजा के लिए तैयारियों का दौर चलता रहा। जिले में जिला कलक्टर की ओर से गणेश चतुर्थी पर अवकाश भी घोषित है।
श्रीसिद्धि विनायक सेवा समिति दौसा के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी पर सब्जी मंडी स्थित मंदिर में सुबह पंचामृत से स्नान व रुद्राभिषेक किया। भगवान गजानन को पोशाक धारण कराई तथा शृंगार आरती की गई। इस दौरान शंकरलाल शर्मा, राजेश पारीक, लक्ष्मीकांता शर्मा एडवोकेट, सीताराम शर्मा, राजू सैनी, सोहनलाल सैनी, सतीश पारीक, चेतन, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे। शाम को मेहंदी लगाकर झांकी की तैयारी की गई। गणेश चतुर्थी पर भव्य झांकी के साथ 51 किलो का एक लड्डू, सवा पांच-सवा पांच किलो के 41 मूंग लड्डू, सवा किलो के 60 लड्डू सहित कुल सवा 15 मण के मोदकों का भोग लगाया जाएगा। सुबह 5.15 बजे मंगला आरती, दोपहर 12.15 बजे भोग आरती व शाम 6.15 बजे महाआरती होगी। वहीं गणेश चतुर्थी पर जिले में कई जगह पांडाल लगाकर भी भगवान गणेशजी को विराजमान किया जाएगा। सुभाष कॉलोनी स्थित सुखदेश्वर महादेव मंदिर में नवम् गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी। 28 सितम्बर तक प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे। इस बार मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का भी आयोजन रखा गया है।
देवनगरी दौसा में प्रथम पूज्य भगवान गजानन के प्रति अपार श्रद्धा है। कोई भी नया वाहन खरीदा हो तो पहले गणेशजी के दरबार में ले जाकर पूजा की जाती है। इसी तरह घर में शादी-विवाह हो या कहीं भी कोई धार्मिक व शुभ आयोजन हो तो पहले गणेशजी को न्योता दिया जाता है। किला सागर में बैजनाथ महादेव मंदिर में गणेशजी की करीब चार फीट की राजाओं के समय की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है। वहीं सब्जी मंडी में 26 जून 1998 को सिद्धि विनायक मंदिर की स्थापना की गई। यह मंदिर भक्तों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां सवा पांच फीट की गणेश प्रतिमा व सवा तीन फीट की रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमा स्थापित है। कई दिनों से सुस्त पड़ा व्यापार भी गणेश चतुर्थी से रफ्तार पकड़ेगा। खासकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वैलरी व प्रोपर्टी सेक्टर में बूम देखने को मिलेगा। व्यापारियों ने भी एडवांस बुकिंग कर बिक्री की तैयारियां की है। अब अगले तीन माह नवरात्र, दिवाली व वैवाहिक सीजन की भी बाजार में रौनक रहेगी।