Dausa नामांकन और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर

बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्यागी ने डिजिटल प्रवेश,नामांकन वर्दी एवं वृक्षारोपण पर बोलते हुए कहा कि सभी शिक्षाधिकारी सत्रारम्भ से ही नवीन ऊर्जा के साथ क्षेत्र मे रहकर नवाचारों के साथ गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा के लिए प्रयास करें। गुणवत्ता बढ़ेगी तो नामांकन बढ़ेगा। वहीं उन्होंने समस्त संस्था प्रधानों को अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड, देश के नाम अभियान को योजनाबद्ध तरीके से पौधारोपण करवाने व उनकी समय- समय पर देखभाल करने पर जोर दिया।
बैठक के एसीबीईओ विनोद कुमार मीना ने डिजिटल प्रवेश सम्बन्धी व शाला दर्पण पर समस्त सूचनाएं समय पर अपडेट करने पर जोर दिया। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक लक्ष्मण सैनी ने प्रतिदिन साक्षरता कार्यक्रम के बारे मे बताया। कार्यालय वरिष्ठ सहायक मनीष कुमार मिश्रा ने एनएमएमएस व अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस दौरान बैठक मे यूसीईओ पीडी गुर्जर, पीईईओ नवनीत पाठक, कैलाश मीना,राकेश जाकड़,सुनीता मीना,सविता मीना,सुनिता वर्मा,रत्नेश गुप्ता,ओम प्रकाश शर्मा ने विचार व्यक्त किए।