Dausa चालक को आयी झपकी, हाईवे पर पलटा नमक से भरा ट्रेलर
May 12, 2023, 20:30 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर संवास के पास शुक्रवार अलसुबह नमक से भरा ट्रेलर पलट गया। इससे हाईवे पर नमक बिखरने से लगा मानो सफेद चादर बिछ गई हो। हाईवे पर ट्रेलर पलटने से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेलर को हाईवे से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु की। दरअसल नांवा सिटी से नमक के कट्टे लेकर ट्रेलर कानपुर जा रहा था। इस दौरान संवास गांव के पास ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। इससे नमक के कट्टे हाईवे पर बिखर गए। ट्रेलर पलटने का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया।